WhatsApp Telegram

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2025- प्राइवेट कॉलेज से पढ़ने वाली बालिका को सरकार फीस भरेगी जल्दी ही इस योजना के लिए यहां से आवेदन करें

|
Facebook
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

Balika Durasth Shiksha Yojana – राजस्थान की लड़कियों के लिए सुनहरा अवसर, प्रदेश की सरकार द्वारा शुरु की गई राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का पोर्टल को पुन: चालू किया गया है, जो लड़किया इस योजना से वंचित रह गई वो अब इस योजना का लाभ उठा सकती है और अपने उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकती है, इस योजना के अंतर्गत सरकार उन परिवार की लड़कियो को मदद देना चाहती है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर है, और उनके परिवार उनका खर्चा नही उठा पाती है। सरकार ने लडकियों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजन को शुरु किया है, और इस लेख में आपको इस योजना में कैसे आवेदन करे और महत्वपूर्ण दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी दी जायेगी, अंत तक जरुर पढ़े।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 Latest Update

Yojana Name Balika Durasth Shiksha Yojana
Form Apply Starting Date 30 January 2025
Form Apply Last Date 20 Feburary 2025
Official Website www.hte.rajasthan.gov.in
Article Type Yojana
Join WhatsApp Channel  Join Now

Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 Purpose

इस योजना का मुख्या उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लडकियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना है। महिलाए और बालिकाए अपनी उच्च शिक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पैसो की तंगी के कारण महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाने के लिए असमर्थ रह जाती है, वे  महिलाए और बालिकाए इस योजना का लाभ उठा सकती है। इस योजना की खास बात यह है की इस योजना के अंतर्गत किसी भी वर्ग की लड़की के लिए आयु सीमा से जुड़ा कोई भी नियम नही है। ऐसी महिला और बालिका जो किसी कारण नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा को प्राप्त नही कर पाती है अत: वे किसी ओपन युनिवर्सिटी से कोई कोर्स करती है तो इस योजना  के माध्यम  से भुगतान की गई फ़ीस का रिफंड किया जाएगा सरकार द्वारा। इस योजना के अंतर्गत लाभ ओपन युनिवर्सिटी के कोर्स के लिए दिया जाता है।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 Last Date

इस योजना का ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इसके पुन: ऑनलाइन फॉर्म 30 जनवरी 2025 से स्टार्ट हुए है इसके ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम  तिथि 20 फरवरी 2025 है l अगर आपने इस योजना का अभी तक लाभ नहीं उठाया हैं तो अभी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Balika Durasth Shiksha Yojana Eligibility

निम्लिखित पात्रता होना आवश्यक है

  • लाभार्थी राजस्थान की निवाशी हो
  • लाभार्थी किसी भी आयु की हो सकती है
  • लाभार्थी वर्तमान में ओपन युनिवर्सिटी से कोई कोर्स कर रही हो

Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 Documents Required

योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी

  • आधार कार्ड
  • जन आधार ककरद
  • मूल निवास
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खता विवरण
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • वर्तमान में ओपन युनिवर्सिटी से कर रहे कोर्स का विवरण

Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 Apply Online

योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SSO ID से लॉग इन कर Citizen App-G2C के  “Scholarship (CE)” Icon पर क्लिक कर के किया जा सकता है

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana2025 Important Links

Official Notification
Official Website 

Harish Parihar

Hello, I Am Harish Parihar I Am Full Time Blogger Content Creator at Helpstudentpoint.org Website. I Have 03th Months Experience in Content Creation in Various Fields Like Answer Key ,Yojana Etc

Keep Reading

Leave a Comment